भाकपा-माले के महाधिवेशन व रैली के लिए डुमरांव में निकला जत्था प्रचार डुमरांव विधायक सहित अन्य शामिल

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव : भाकपा-माले की रैली ऐतिहासिक बनाने के लिए डुमरांव नगर में जत्था प्रचार निकाला। जत्था प्रचार नया थाना से ट्रेनिंग कालेज होते दक्खिन टोला, राजगढ़, गोला होते विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर से नया थाना पहुंचा। माले कार्यकर्ता माइक से रैली व महाधिवेशन प्रचारित करने के लिए नारे लगा रहे थे। जत्था प्रचार का नेतृत्व माले जिला सचिव नवीन,

माले राज्य नेता सह डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, डुमरांव सचिव सुकर राम, पार्टी नेता संजय शर्मा, कन्हैया पासवान, इनौस जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह, आइसा जिला सचिव धनजी ने किया। जत्था प्रचार में टाउन सचिव कृष्णा राम, शंकर तिवारी, ललन राम , भगवान दास, जाबिर कुरैशी, शैलेन्द्र पासवान, प्रभात, रासभोला सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

प्रेस को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रैली में मुख्यतः बिहार के तमाम जिलों से हजारों की तादाद में खेत ग्रामीण मजदूर, किसान, महिलाएं, छात्र-नौजवान, स्कीम वर्कर, दलित-अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवियों समेत तमाम तबकों व हिस्से के लोग शरीक होंगे.

यह रैली मोदी राज के खिलाफ बिहार व देश में चले तमाम आंदोलनों व सवालों को मुखरता व पूरी ताकत से अभिव्यक्त करेगी. रैली बुलडोजर राज, वास-आवास व रोजी-रोटी से विस्थापन, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, एमएसपी गारंटी, बटाईदारों के अधिकार व सुरक्षा आदि सवालों पर भी केंद्रित होगी.

- Advertisement -

रैली के मुख्य वक्ता काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. इसके अलावा भाकपा-माले के कई राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय नेता भी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली की तैयारी के लिए बक्सर के सैकड़ों गांव में पर्चा वितरण, जनता बैठक हुई है , दीवार लेखन हुए हैं और चट्टी बाजार पर सैकड़ों की संख्या में बैनर और पोस्टर लग चुके हैं।

रैली की तैयारी में सभी प्रखंडों में जनता का जत्था- प्रचार झंडे बैनर के साथ किया गया है और आज यहां डुमरांव में जत्था प्रचार निकाला गया है। उन्होंने बताया कि गांव में,बाजार पर जन संपर्क व सहयोग और छोटे व्यवसायियों से रैली सफल करने को संपर्क किया जा रहा है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें