भगवान के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मंगला आरती व रूद्राभिषेक के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सम्पन्नफोटो – यज्ञ में हवन के दौरान श्रद्धालुजन
डुमरांव. टेक्सटाइल कालोनी में नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बुधवार को संपन्न हो गया. अहले सुबह से चले पूजा पाठ दोपहर में सबसे पहले भगवान शिव तथा नंदी का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन संपन्न हुआ. उसके बाद माता पार्वती, मां जगदंबा, श्री गणेश भगवान, कार्तिकेय भगवान, पवन पुत्र हनुमान तथा भगवान विश्वकर्मा का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन उपरांत हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सुबह से लेकर देर रात तक चले पूजन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पुरुष-महिला श्रद्धालु डटे रहें. शाम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया. भोलेनाथ के श्रृंगार में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. उसके बाद मां दुर्गा का श्रृंगार पूजन का क्रम शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ो महिला श्रद्धालु भक्तों ने श्रृंगार पूजन किया.
सुबह से लेकर देर रात तक टेक्सटाइल कालोनी में भक्ति भाव की सरिता बहती रही. लोगों ने शाम में प्राण प्रतिष्ठित सभी देवी देवताओं का महाभोग तथा महाआरती किया गया. यज्ञ में हर घर से महाभोग के लिए प्रसाद आया था. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न होने के बाद गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया गया है.