ब्रह्मपुर शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारियों का निरीक्षण एवं महाशिवरात्रि में ब्रह्मपुर शिवमंदिर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम ने किया बैठक
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्रह्मपुर शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारियों का निरीक्षण एवं महाशिवरात्रि में ब्रह्मपुर शिवमंदिर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
प्रतिनियुक्त किये गये को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सदभाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रहेंगे ताकि विधि व्यवस्था बनी रहें।
सामान्य निर्देशः-
सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के देवालय में प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। भीड़ के नियमन हेतु बैरिकेटिंग की व्यवस्था। मंदिर परिसर तथा उसके आस पास आवश्यकतानुसार सी0सी0टी0वी0 एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
कतिपय मंदिरों के निकट स्नान कुण्ड तथा नदी घाट होते है, जहाँ जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है एवं जल लेते है। ऐसे स्थानों पर स्नान कुण्ड एवं नदी घाट में सुरक्षा घेरा बनाया जाय एवं आवश्यकतानुसार गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थलों/स्नान कुण्ड आदि स्थलों पर बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव स्वयं समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत चिन्हित घाटों/स्नान कुण्ड पर गोताखोर आदि की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। नदी/तालाब में रखे गये नाव पर लाल झण्डा बाँधकर, नाव पेंट कराकर उस पर आवश्यक सूचना यथा तालाब गश्ती दल, नाव की क्षमता, अंचल कार्यालय का नाम अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि ब्रह्मपुर मंदिर क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर/बक्सर को निदेश दिया गया कि मंदिर परिसर के बाहर अवस्थित मंच पर एक बैनर के साथ माईक की व्यवस्था करेंगे एवं को-ऑडिनेटर की प्रतिनियुक्ति करेंगे। संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत श्रद्धालुओं के स्नान हेतु चिन्हित घाटों/तालाबों में स्नान करने एवं जल लेने के क्रम में सतर्कता बरतना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गोताखोरों, महाजाल, लाईफ जैकेट आदि का आवश्यकतानुसार व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि मंदिर परिसर के आस-पास नंगा तार को कवर कराते हुए प्रतिवेदन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन का एक-एक यूनिट तैयार हालत में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत मंदिर के निकट स्नान कुण्ड तथा नदी घाट है, जहाँ जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है तथा जल लेते है। नदी घाट में सुरक्षा घेरा, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र बक्सर/डुमराँव, नगर पंचायत ब्रह्मपुर अंतर्गत साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था कराने के साथ आवश्यक चिन्हित स्थानों पर बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।
महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष में संपूर्ण प्रभार में श्री शशांक सिंह, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर एवं सुश्री शशि सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर रहेंगी।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे। जिला एवं अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार का प्रबंध करेंगे तथा अस्पताल में रोस्टर के अनुसार दिन/रात शल्य चिकित्सक आवश्यक दवाईयों एवं प्राथमिक उपचार का प्रबंध करेंगे। उक्त अवसर पर भीड़ को देखते हुए इस संदर्भ में विशेष एहतियाती कार्रवाई की जाय एवं 24×7 एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध रखी जाय।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।
महाशिवरात्रि पर्व 2024 के अवसर पर दिनांक 07.03.2024 से दिनांक 08.03.2024 को स्थिति सामान्य होने तक बक्सर अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत सम्पूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।
महाशिवरात्रि पर्व 2024 के अवसर पर दिनांक 07.03.2024 से दिनांक 08.03.2024 को स्थिति सामान्य होने तक विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डॉ0 महेन्द्र पाल, उप विकास आयुक्त बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे।
महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु 98 स्टैटिक को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी, 18 सेक्टर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं 02 जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे।