ब्रह्मपुर में DSP ने चलाया वाहन जांच अभियान, आर्थिक रूप से कमजोर बाइक चालक के बीच हेलमेट वितरण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

उचित दस्तावेजों के आभाव में दो दर्जन बाइक और एक कार को जब्त कर भेजा थाने, होगा जुर्माना

डुमरांव. डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें दर्जन भर लोगों के बीच एसडीपीओ ने हेलमेट वितरण किया। उचित दस्तावेज न होने पर दो दर्जन से अधिक बाईकों व एक चारपहिया वाहन को जब्त कर एसडीपीओ ने थाने भेज दिया।

एसडीपीओ ने इस बाबत कहां कि जल्दबाजी में लोग अक्सर हेलमेट लेना भूल जाते हैं, जो बेहद जरूरी है। वैध डॉक्यूमेंट और हेलमेट के बिना वाहन चला रहें लोग पुलिस को देखते ही भागने लगते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य फाइन करना नही है। उनका उद्देश्य यह है कि लोग अपने जीवन और जान की कीमत समझे और वैध डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलें।

हेलमेट वितरण अधिकतर फेरी करने वाले, मसाला बेचने वाले, आटा चक्की चलाने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच ही किया गया। इससे पहले भी एसडीपीओ ने डुमरांव के विष्णु भगवान मंदिर के समीप हेलमेट वितरण किया था। एसडीपीओ ने कहां कि वो शत-प्रतिशत बाइक सवारों को हेलमेट के साथ देखना चाहते हैं.

- Advertisement -

एसडीपीओ ने कहां विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के रोकथाम को लेकर यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा, जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो। क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, इसी क्रम में अनुमंडल क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान जारी है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें