spot_img

ब्रह्मपुर में जनता दरबार का आयोजन, कुल 52 आवेदन में 04 आवेदन को तत्काल किया गया निष्पादित

यह भी पढ़ें

बक्सर/ब्रह्मपुर। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढ़ग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय ब्रह्मपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 04 आवेदन को तत्काल निष्पादित किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों की समस्या को एक एक कर सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

आवेदक तबारक अंसारी ग्राम+पोस्ट-भादा, थाना-बगेनगोला के द्वारा जलाशय पर अतिक्रमण से संबंधित आवेदन दिया गया, जिसमे बताया गया कि स्कूल के आस पास जल जमाव के कारण छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी समस्या होती है। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ब्रह्मपुर को स्थलीय जांच कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।

आवेदक गुलाल शर्मा, ग्राम+पोस्ट-बगेन, थाना-बगेनगोला के द्वारा अपने पुत्र के सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की पश्चात मुआवजा राशि/ मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित निष्पादन करेंगे।

आवेदक- वीरेन्द्र कुमार सिंह ग्राम+ पोस्ट-पोखरहाँ, थाना-बगेनगोला के द्वारा पूर्ण सदस्यता हेतु आवेदन दिया गया। जिसके आलोक में आवेदक को जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर के समक्ष अपील करने हेतु सुझाव दिया गया। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

आवेदक राम बिहारी यादव, ग्राम+पोस्ट+थाना-ब्रह्मपुर के द्वारा नगर पंचायत ब्रह्मपुर में वंशावली बनाने हेतु आवेदन दिया गया, परंतु कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकरी नगर पंचायत ब्रह्मपुर को निदेश दिया गया कि विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए त्वरित कारवाई करेंगे।

आवेदक राकेश कुमार, ग्राम+पोस्ट-रघुनाथपुर, थाना-ब्रह्मपुर के द्वारा राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग राकेश कुमार को नियमानुसार अंत्योदय कार्ड बनाने हेतु अविलंब कारवाई करेंगे।**ब्रह्मपुर मुसहर टोली के महादलित परिवार के द्वारा कब्रिस्थान घेराबंदी कराने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि स्वयं जाँच करते हुए नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करें।

आवेदक अभय कुमार सिंह, ग्राम+पोस्ट-भदवर के द्वारा नल जल योजना में कार्य के उपरांत भुगतान नहीं प्राप्त होने के संबंध में आवेदन दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर द्वारा बताया गया कि इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा भुगतान हेतु आदेश पारित है, राशि का हस्तांतरण शीघ्र कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तीन दिनों के अंदर राशि का स्थानांतरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

आवेदिका कुमारी मधुबाला राय,पंचायत शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय एकरासी, अंचल-ब्रह्मपुर के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रह्मपुर को आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी माननीय मुखिया से अपने अपने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता यूजर शुल्क की वसूली हेतु कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।

ताकि सभी स्वच्छता कर्मियों का मानदेय का भुगतान सतत रूप से किया जा सके एवं ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर इकाई के रूप में विकसित किया जा सके। जनता दरबार में आम जनों के आवेदनों पर सुनवाई के उपरांत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए अंचल अधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देशित किया गया कि नगर भवन ब्रह्मपुर के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद से समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रह्मपुर द्वारा NH-922 के समीप कृषि योजनाओं को विकसित करने हेतु कोई अभिरुचि नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विशेष सर्वेक्षण के क्रम में आम-जनों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विशेष सर्वेक्षण शिविर का कार्य संचालन हेतु प्रखंड परिसर में स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

राजस्व संबंधी परिवादों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह में किसी दो दिन सभी राजस्व कर्मचारी संबंधित अंचल कार्यालय में उपस्थित रहेंगे ताकि आम जनों के परिवादों का त्वरित निराकरण किया जा सके। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर एवं डुमरांव इस हेतु रोस्टर बनाते हुए कार्यों का अनुश्रवण करेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत योगियां में जीविका भवन को माह नवंबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत पोखराहा में मध्य विद्यालय पोखराहा के परिसर में खेल मैदान 15 दिसंबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रहे विलंब को ध्यान में रखते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का रोस्टर बनाते हुए प्रखंड कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित करेंगे।**जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, ब्रह्मपुर एवं कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को जनता दरबार में प्राप्त कुल 52 आवेदनों को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि सभी आवेदक 07 दिनों के पश्चात अपने आवेदन पर प्रगति के संबंध में प्रखंड कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकते है। जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें