ब्रह्मपुर प्रखंड में जीविका द्वारा किया गया रोजगार–सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना के तहत जीविका, ब्रह्मपुर द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन बी एन हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, सहायक निदेशक एनआईआरडी दिल्ली श्री राघो, अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, जीविका, उन्नति एवं प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा द्वारा संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है. रोजगार की बात हो या स्‍वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणीय एवं सराहनीय रही है. कोई कार्य एवं नौकरी की शुरुआत छोटे से प्रारंभ कर धीमे धीमे उसी में आगे बढ़ना है तथा चयनित कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र दिये एवं कंपनी प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

रोजगार प्रबंधक बक्सर द्वारा कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी दिये एवंं रोजगार शिविर, रोजगार मेला, प्रशिक्षण, कौशल विकास आदि पर विस्‍तार से बताया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल है.

जीविका रोजगार मेला में 11 कंपनियों के प्रतिनिध उपस्थित थे. जीविका के डीपीएम ने कहा की जीविका के कुशल प्रबंध के कारण आज धरातल में रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे है. जिसके कारण यहां के युवक और युवतियों में भारी उत्साह देखने को मिला है. कुल 572 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। जिसमे से आरसेटी में 68 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया.

- Advertisement -

कुशल युवा कार्यक्रम में 30 अभयर्थियो द्वारा नामांकन किया गया और 205 नियोजित अभ्‍यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. बाकी अभ्यर्थी को विभिन्न कंपनी अपने चयनित प्रकिया अपनाकर चयनित करेंगी. इस मौके पर जिला से जीविका के थेमेटिक् प्रबंधक एवं बी पी आई यू के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवंअन्‍य कर्मी भी उपस्थित थे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें