बैग्लेस सुरक्षित शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में भूकंप से बचाव पर चर्चा करते हुए कराया गया मॉक ड्रिल
बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करने में लाभकारी
डुमरांव. बैग्लेस सुरक्षित शनिवार को अपने साप्ताहिक समय सारणी के अनुसार उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में भूकंप से बचाव पर चर्चा करते हुए मॉक ड्रिल कराया गया. बच्चो को भूकंप के दौरान धैर्यता के साथ ही सावधानी बरतते हुए बचाव के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही चहक गतिविधि के अंतर्गत चहकोत्सव-2 का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर उछलना, कूदना गतिविधि के अंतर्गत रस्सीकूद, हाई जंप, पीछे की ओर धीमी दौड़ कराया गया. जिसमे वर्ग एक का छात्र कार्तिक उर्फ लक्कू जी प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर पूजा कुमारी रही. मौके पर प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा निपुण बिहार कार्यक्रम प्रत्येक बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करने में लाभकारी सिद्ध हो रहा है.
फोकल शिक्षक तबरेज आलम द्वारा बताया गया की चहकोत्सव-2 बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस गतिविधि से बच्चांे का शारीरिक विकास तथा शारीरिक संतुलन की क्षमता विकसित होगी. इस अवसर पर शिक्षा सेवक रहमतुल्ला, बाल संसद के बच्चो में रोहित, आयुष, इंदल, अरबाज, सोनी, लवली, डिंपल, जूही, रौशनी, मधु, पिंकी, अमृता, शीतजल एवं रेयांश मौर्या उपस्थित रहें.