बैगलेस सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को मानव जनित आपदा ’भगदड़’ के बारे में दी गई जानकारी
डुमरांव. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम बैगलेस सुरक्षित शनिवार अक्टूबर माह के प्रथम शनिवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार मानव जनित आपदा ’भगदड़’ के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय के फोकल शिक्षक तबरेज आलम ने बताया कि आगामी चंद दिनों में दुर्गा पूजा, छठ, मोहर्रम आदि त्योहार आने वाले हैं. जिसमें अत्यधिक भीड़ होती है. जिसमें भगदड़ के ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसे में हमें अफवाहों से बचना है. धैर्यतापूर्वक भीड़भाड़ वाली जगह से बाहर निकलना है.
एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम वर्ष 2015 से शुरू किया गया. इसके अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को एक नई अवधारणा जोड़ी गई, जो विद्यालय में बच्चों को आपदा की स्थिति में तैयार रहने एवं निपटने के लिए एक प्रभावी कार्यक्रम के रूप में उभर रहा है. मौके पर शिक्षा सेवक रहमतुल्ला द्वारा गतिविधि कराया गया. बाल सांसदों में रिशु, रोशन, डिंपल, अमृता, जानवी, शिवानी, सरोज, राज मौर्य, सुधा आदि शामिल रहें.