बुनियाद केंद्र से जागरूकता रवाना, लोगों मिलने वाली सुविधाओं के मिलेगी जानकारी
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित बुनियाद केंद्र से गुरुवार को केंद्र प्रबंधक कश्मीरी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए रवाना किया. प्रचार प्रसार के लिए ई रिक्शा पर बनाए गए इस जागरूकता रथ के द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बुनियाद केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
बुनियाद केंद्र प्रबंधक ने बताया कि प्रचार गाड़ी विभिन्न टोला, मुहल्ला और गांव में घूमते हुए आम जनों के बीच बुनियाद केंद्र पर वृद्धजन और विधवाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी की दी जाएगी. जरूरी जांच कर मुफ्त चश्मा वितरण, श्रवण जांच एवं वृद्धजन श्रवण यंत्र का मुफ्त वितरण होगा. लकवा, गठिया आदि से ग्रसित लोगों को आधुनिक मशीनों द्वारा फिजियोथैरेपी की निःशुल्क व्यवस्था यूपीआईडी संबंधित उचित सलाह आदि की सुविधा दी जाएगी.
गुरूवार को डुमरांव, कसियां, लाखनडिहरा, चिलहरी, कुशलपुर, नंदन पहुंच जागरूकता रथ ने लोगांे को जागरूक करने का कार्य किया. वहीं 25 अगस्त को नया भोजपुर, पुराना भोजपुर, छतनवार, सोवां अरियांव, महरौरा, छठिया पोखरा जागरूकता रथ भ्रमण करेगा. मौके पर पर केंद्र प्रबंधक, फिजियोथैरेपिस्ट डा. विकास कुमार, केस मैनेजर मुन्ना राम, आडियोलेजिस्ट कार्तिक कुमार उपस्थित रहें.