बुनियाद केंद्र में प्रत्येेक मंगलवार को होती आंख जांच, आधार के साथ पहुंचे लाभूक
मंगलवार को 29 मरीजों की हुई आंख जांच, उपलब्ध कराया गया मुफ्त चश्मा
डुमरांव. बुनियाद केंद्र में मंगलवार को कुल 29 मरीजों का निःशुल्क आंख जांच कर चश्मा दिया गया. बता दें कि बुनियाद केंद्र वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. निसहाय व कष्टदायी जीवन जीने वाले लोगों के लिए बुनियाद केन्द्र संजीवनी की तरह कार्य कर रहा है.
बुनियाद केन्द्र द्वारा जरुरतमंदों को समुचित सहायता प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित है. बुनियाद केंद्र खासकर वृद्धजन, दिव्यांगजन व विधवाओं की देखभाल के लिए संचालन बिहार सरकार राज्य कर रही है.
उपस्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमित कुमार ने बताया कि बुनियाद केंद्र में प्रत्येक मंगलवार को निःशुल्क आंख जांच कर निःशुल्क चश्मा दिया जाता है. आंख की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी बुनियाद केंद्र में उपलब्ध है.
रोग विशेषज्ञ की जांच के दौरान अगर आंख में अन्य कोई समस्या जैसे मोतियाबिंद, मस्सा आदि पाई जाती है, तो इसका नि-शुल्क इलाज के लिए मार्ग दर्शन किया जाता है.
लाभुक को यहां से लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड लाना हैं. इस सुविधा का लाभ 50 वर्ष या उससे अधिक है, लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं किया गया है.