बुनियाद केंद्र पर आयोजित अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों को किया सम्मानित
बुनियाद केंद्र पर बड़े बुजुर्गों, विकलांगों के लिए विशेष तौर पर इलाज व सुझाव की व्यवस्था: लक्ष्मी सोनी
डुमरांव. बोझ नहीं हैं, आर्शीवाद है बुजुर्ग. शुक्रवार को बुनियाद केंद्र परिसर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धों को सम्मानित करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें बुनियाद केंद्र पर कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों को फूल माला से सम्मानित किया गया. वृद्धजनों और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण हेतु दी जाने वाले विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई.
वहीं बुनियाद केंद्र के प्रबंधक काश्मीरी ने कहां कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी संकल्प लें कि कभी वृद्धजन का अनादर नहीं करेंगे. उनके सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएंगे. उन्होंने यह भी कहां कि अपने परिजनों के प्रति आदर एवं सेवा भाव रखना हम सभी का परम कर्तव्य होना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच लेखन स्लोगन चित्रकला कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर बेहतर करने वाले को पुरस्कृत किया गया है. मौके पर उपस्थित बड़े बुजुर्गो को अंग वस्त्र व माला पहनाकर से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मी सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बुनियाद केंद्र ने स्थानीय बुजुर्गों को कई तरह की समस्याओं की भी जानकारी ली. उन्होने कहां कि बुनियाद केंद्र पर बड़े बुजुर्गों विकलांगों के लिए विशेष तौर पर इलाज एवं उसके सुझाव के लिए व्यवस्था है. इस केंद्र का इलाके के लोग उपयोग करें एवं अगर परेशानी हो तो हमें बताएं.
मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डा. विकास कुमार, आडियोलाजिस्ट कार्तिक कुमार, स्पीच हियरिंग ममता कुमारी के अलावे दया सागर दूबे, कमला देवी, सुरज कुमार, आनंद मोहन प्रसाद, गुलाबचंद महतो, अभिषेक, धुरंदर चौधरी, उर्मिला, सृष्टि सहित बुनियाद कंेद्र के कर्मी मौजूद थे.