बक्सरबिहार

बुनियाद केंद्र ने समाज में विशेष योगदान देने वाले वृद्धजनों को विशिष्ठ सम्मान से किया सम्मानित

बक्सर : बुनियाद केंद्र ने समाज में विशेष योगदान देने वाले वृद्धजनों को विशिष्ठ सम्मान से सम्मान्नित किया. कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक शशांक सिंह (जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बक्सर) एवं जिला प्रबंधक लक्ष्मी कमारी सोनी (बुनियाद केंद्र, बक्सर) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की. तत्पश्चात जिला प्रबंधक ने सहायक निदेशक को पौधा देकर सम्मान दिया. जिला लेखापाल पंकज कुमार सिन्हा (बुनियाद केंद्र, बक्सर) ने जिला प्रबंधक को पौधा देकर सम्मान किया. मंच संचालन समाजसेवी/कलाकार सतीश श्रीवास्तव (मनमीत जी) ने किया.

श्री सिंह विभाग में चल रहें योजनाओं के लाभ एवं कार्य के बारे में वृद्धजनों के बीच प्रकाश में डाला. कुमारी सोनी ने बुनियाद केंद्र के बारे में लोगो को अवगत कराया और कहा की यहाँ पर विधवा, वृद्ध एवं विकलांग का इलाज थेरोपी के द्वारा बिल्कुल ही निशुल्क: में किया जाता है, आप उसका लाभ उठा सकते हैं. फिर अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को लेकर “वृद्धजन सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया.

जिसमें शहर के नामचीन वृद्धजन डॉ ओमप्रकाश केशरी पवन्नन्दन, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, मदन राय, रामा आशीष राय, महावीर त्रिवेदी, विजेंद्र कुमार राय, मदन मोहन राय, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं अन्य वृद्धजनों को शॉल, कॉफी मग एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान्नित करते हुए उनकी लम्बी आयु के लिए प्रार्थना की गई. उसके पूर्व अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में बुनियाद केंद्र द्वारा चलाये जा रहें विद्यालयों में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की गई.

जिसमें चित्रकला में ज्योति कुमारी (सहयोगी मध्य विद्यालय, नई बाजार) स्लोगन लेखन में अनुष्का कुमारी (आदर्श मध्य विद्यालय, नई बाजार) निबंध में काजल कुमारी (विश्वामित्र प्राथमिक सह मध्य विद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. धन्यवाद ज्ञापन लेकापाल पंकज कुमार सिन्हा ने की. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जाजींस हमीद, अमित कुमार, हेमंत कुमार शाह,गीता कुमारी, मो0 मेराज अली, उमाशंकर सिंह का सहरानीय योगदान रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *