बुनियाद केंद्र का रास्ता चौड़ीकरण को लेकर एडीएसओ ने किया निरीक्षण, लाभार्थी बढ़ाने पर भी हुई चर्चा
डुमरांव. बुनियाद केंद्र पर पहुंचने के लिए रास्ते का चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को एडीएसओ शशांक सिंह ने निरीक्षण किया. बता दे की प्रभात खबर ने लगातार रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर प्रमुखता से खबर छापा. जिस पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया. बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगजनों को आवागमन में काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है.
प्राथमिक स्वास्थ्य के मुख्य गेट के बाहर ट्राई साइकिल व मोटराइज्ड ई रिक्शा खड़ा कर केंद्र में पहुंचते हैं. निरीक्षण के दौरान एडीएसओ ने केंद्र के मैनेजर कश्मीरी चौधरी सहित अन्य कर्मियों से लाभार्थी बढ़ाने पर चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान एडीएसओ ने रास्ते को चौड़ीकरण करते हुए पीएचसी के मुख्य गेट स्थित छोटा आवागमन के रास्ते से स्लैब ढालने पर बात हुई. ताकि ट्राई साइकिल व मोटराइज्ड ई रिक्शा सरपट केंद्र तक पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में दूसरी तरफ से तालाब के किनारे किनारे रास्ता बनाया जा सकेगा.
रास्ता चौड़ीकरण को लेकर रास्ते में खड़ा गैरेज जल्द हटाने पर बात हुई. निरीक्षण के दौरान बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद, बुनियाद केंद्र केस प्रबंधक मुन्ना सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें.