डुमरांवबक्सरबिहार

बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 2498 नव साक्षर महिलाओं ने दी परीक्षा

डुमरांव. रविवार को महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले में महिला की सुविधा को देखते हुए 121 केंद्र बनाए गए. यह परीक्षा उन नव साक्षर महिलाओं के लिए है, जो शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज द्वारा साक्षर की गई हैं. 15 से 45 आयु वर्ग की ऐसी महिलाएं जो केन्द्रों पर जाकर प्रतिदिन पढ़ाई की है. इस परीक्षा में उन्हें साक्षर होने का प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन 2600 महिलाओं का किया गया था, जिसमें उपस्थित 2498 रही. जिले के 11 प्रखंड में केआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अनुकरण का कार्य किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रजनीश उपाध्याय ने बताया की सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. शिक्षा सेवकों एवं प्रधानाध्यापक के सहयोग से परीक्षा का संचालन सफलतापूर्वक किया गया. अनुश्रमण के क्रम में महिलाओं में परीक्षा के प्रति उत्साह देखा गया.

चौगाई में मीना विश्वकर्मा. ब्रहमपुर में संजू श्रीवास्तव, सिमरी में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इटाढी में लालसा कुमारी, चौसा में सुनीता कुमारी, नवानगर में उषा कुमारी, चक्की में निर्मला ने प्रबोधन का कार्य किया. जिला में नियंत्रण कक्षा बनाया गया था. जिसमें सुनिल सिंह, डाटा इट्री आपरेटर एवं साक्षरता लिपिक हरेन्द्र सिंह कार्य में लगे रहें एंव ससमय जन शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजने व सभी केआरपी से रिपोर्ट लेने का कार्य किया.

केंद्राधीक्षक सह कन्या मध्य विद्यालय के एचएम कमलेश सिंह के देखरेख में हुआ. इस क्रम में निरीक्षण पदाधिकारी सह केआरपी निर्मला कुमारी के द्वारा नवसाक्षर महिला का परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित हुआ. बुनियादी साक्षरता परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षा सेवक तालिमी मरकज की भूमिका सराहनीय रहीं. मौके मो. अलाउदीन, फरहत नाज, इशरत खातुन, आशमा प्रवीन सहित अन्य उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *