बीआईटी मेसरा पटना में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर सम्पन्न, 12 राज्य के 200 से अधिक स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं व कार्यक्रम पदाधिकारी रहें उपस्थित
पटना. राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार क्षेत्र, पटना के द्वारा बीआईटी मेसरा पटना में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का समापन हुआ. बिहार टीम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा सहित बारह को क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय ने एनएसएस पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआईटी के निदेशक प्रो. डा. अरविंद कुमार उपस्थित रहंे. गिरधर उपाध्याय ने कहां कि भारत के युवाओं में अनेकता में एकता की भावना भरकर भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु समाज को सशक्त बनाना शिविर का उद्देश्य है. भारत के बारह राज्य के दो सौ अधिक स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं एवं बारह राज्यों के कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रतिभागिता दी.
एनआईसी कार्यक्रम के अनुभव को साझा करते हुए डॉ त्रिलोक झा ने कहां कि स्वयंसेवकों में शिविर लक्ष्य, अनुशासन, सदाचरण, भारत के ज्ञान-विज्ञान एवं संस्कृत संस्कृति का होना आत्यावश्य है. शैक्षिक कार्यक्रम एकीकरण एवं सान्दर्भित समस्या पर आधारित था, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहार के लोक संस्कृति पर आधारित रहा.
बिहार के बीआईटी सहित दस विश्वविद्यालय के चौंसठ स्वयंसेविका एवं स्वयंसेवकों ने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार के पटना विश्वविद्यालय पटना के इन एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने ज्ञान, सांस्कृतिक कौशल से बढ़ाया बिहार का मान, जिसमें प्रमुख तनिष्का वर्मा, नैन्सी तिवारी, स्नेहा, संजना, आकांक्षा, अनुभव विशाल, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार. आदि हैं.
डॉ. सुहेली मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, पटना विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों ने कार्य किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों निदेशालयों के अधिकारी तथा कर्मचारियों में डॉ. श्रीधर कुमार, डॉ एसएस यादव, प्रियव्रतो कुणाल मंडल, योगेन्द्र, संदीप, उत्पल आदि ने दिन रात मेहनत से सफलता पूर्वक कार्यक्रम का समापन हुआ.