छपराबिहार

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें : डीएम अमन समीर

डीएम अमन समीर के द्वारा लोक शिकायत के 15 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान

सारण (छपरा)। डीएम अमन समीर के द्वारा शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

डीएम के द्वारा लोक शिकायत के कुल 15 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 10 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

डीएम अमन समीर ने कहां कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहां कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *