बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज बक्सर चौथे स्थान पर विराजमान
बक्सर. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक 19 दिनांक के 21 जनवरी 2024 एवं निदेशक उच्च शिक्षा के पत्रांक 285 दिनांक 18.1.2024 के आलोक में बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 का 29 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन www.bmsbihar.org पर पंजीकरण किया जा सकता हैं।
निदेशक, प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा मे अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्राचार्य को प्रेरित एव प्रचार-प्रसार किया जाय ।
डॉ विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु किसी प्रकार की शुल्क निर्धारित नहीं है। इसमें कक्षा 6 से 12 एवं स्नातक स्नातकोत्तर के छात्र सम्मिलित हो सकते हैं। विदित हो कि क्षत्रिय पदाधिकारी, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बिहार उपायुक्त,जवाहर नवोदय विद्यालय, बिहार, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी, बिहार की ओर से पत्र जारी कर सभी प्राचार्य को इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु छात्रों को प्रेरित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।
मीडिया प्रभारी, बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि जिला बक्सर से 2831 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिला बक्सर 38 जिले में चौथे स्थान पर विराजमान है, जिला बक्सर के शिक्षकों में अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, सुरेंद्र सिंह, डॉ मनीष कुमार शशि, धनंजय मिश्रा, पम्मी राय, सोनू वर्मा, शिल्पम, ऋतुराज, विशाल, सारिका चौधरी, उर्मिला, मधु, करुणा दत्ता, कविता सिंह, शम्मा प्रवीन इत्यादि ने अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील विद्यार्थियों से की।