बिहारशरीफ शहर में संचालित था मिनी गन फैक्ट्री का कारखाना, दिव्यांग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार

भारी पैमाने पर हथियार बनाने के उपकरण के अलावे हथियार व कारतूस बरामद
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत आशा नगर मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री के कारखाने का उद्वेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दिव्यांग व्यक्ति व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक नुरुल हक के नेतृत्व में सोहसराय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला स्थित राहुल कुमार पिता ताराचंद के घर में किराएदार के रूप में रह रहे अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा पिता अनूप कुमार के यहां छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के फ्लैट से हथियार बनाने का बहुत भारी मात्रा में उपकरण, पूर्ण निर्मित हथियार, बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार एवं अर्द्ध निर्मित हथियार के पार्ट्स, हथियार बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले समान विभिन्न बोर का गोली तथा हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ अभिषेक कुमार दिव्यांग हैं। अपनी पत्नी के साथ उक्त घर में उपस्थित मिले। जिसके द्वारा बताया गया की पत्नी के सहयोग से काफी दिनों से हथियार बनाकर बेचने का काम कर रहा है। गिरफ्तार अभिषेक विश्वकर्मा का ननिहाल मुंगेर है। जहां से यह सब चीज सिखा है।
छापेमारी के दौरान तलाशी में इसके घर से विभिन्न बैंकों के एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एंड्राइड मोबाइल आदि भी बरामद किए गए हैं। बरामद सभी सामग्रियों को जप्त कर अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा उम्र करीब 30 वर्ष एवं उनकी पत्नी कुमारी साक्षी उम्र करीब 35 वर्ष दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में सोहसराय थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अच्छा बीमारी में इंस्पेक्टर सह सोहसराय सराय थानाध्यक्ष राजमणि उपस्थित थे