बिना सूचना के गायब ऑपरेटर पर बीडीओ ने दर्ज कराया प्राथमिकी
केसठ. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत राशन कार्ड धारियों के लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 18 जुलाई से शिविर का आयोजन किया गया है.जो आगामी 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला से भीएलई अर्थात ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे शिविर का निरीक्षण शनिवार को किया. इस दौरान कतिकनार में प्रतिनियुक्ति किए गए ऑपरेटर राजेश कुमार बिना सूचना के गायब रहे.
बीडीओ ने नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि भीएलई राजेश कुमार को जिला स्तर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत भवन कतिकनार में प्रतिनियुक्ति किया गया था.
जांचोपरांत ऑपरेटर बिना सूचना के गायब पाए गए. जिससे जाहिर होता है कि ऑपरेटर सरकार की योजना को विफल करने की चेष्टा में हैं . बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण योजना सरकार की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकताओं में से एक है.इसमें कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.