
डुमरांव. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर, छठिया पोखरा स्थित काकी जी सहित विभिन्न मंदिरों में छठिहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजा-अर्चना के साथ ही भंडारा का आयोजन करते हुए प्रसाद का भी वितरण किया गया.
इस दौरान माताओं, बहनों ने सोहर व बधाई गीतों के बीच जय जयकार का उद्घोष किया गया. वर्षो पुराने मंदिर पर प्रत्येक वर्ष छठिहार मनाने की परंपरा आज भी कायम है. छठिहार कार्यक्रम में पहुंचने वाले पर माताओं, बहनोें, भाइयों और बच्चों के बीच अंत में प्रसाद वितरण किया गया.
महिलाओं की गीत व जयघोष से मंदिर परिसर गुंज उठा. देर शाम तक मंदिर परिसर सोहर व बंधाई गीतों से गुलजार रहा. मौके पर मंदिर पुजारी मोहन मिश्रा, कमलाकांत मिश्रा, विनोद मिश्रा के अलावे मुकुल मिश्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहें.
