spot_img

बस के छत बैठ स्कूली छात्र की हुल्लड़ बाजी की शिकायत पर SDPO ने किया कारवाई

यह भी पढ़ें

एसडीपीओ ने चलाया सघन वाहन जांच में वसूले 1,39,500 रूपए, मौजूद रहें डीटीओ

डुमरांव. बुधवार को स्टेशन रोड एचडीएफसी बैंक के सामने यात्री बस गुजर रही थी, जिसके छत पर प्लस टू राज हाई स्कूल के छात्र बैठे थे. एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इस रास्ते गुजर रहे थे, बस के छत पर बैठे छात्रों पर नजर पड़ गई.

बस के आगे अपनी गाड़ी खड़ा कर स्कूली छात्र व ड्राइवर को उतरने के लिए बोले. छात्रों से कोई कूद फांद नहीं करेगा. सभी को हिदायत देते हुए आगे से बस के छत पर बैठ सफर करने को मना किया. अगली बार पकड़ने जाने पर थाना में बैठाकर परिजनों को बोलने की बात कही.

एसडीपीओ ने बस ड्राइवर को बस के छत पर बच्चों को नहीं बैठाने की बात कही. इस पर ड्राइवर ने एसडीपीओ से बोला सर छत पर कौन स्कूली छात्रों को बैठाना चाहेंगा, मानते नहीं है. इस एसडीपीओ ने छात्रों को सख्त हिदायत दी. वहीं इस दौरान सघन वाहन जांच अभियान चलाया.

बता दें अक्सर यात्री बस के छत पर स्कूली छात्र द्वारा हुल्लड़ बाजी करने की शिकायत मिलती रहती है, इसको लेकर एसडीपीओ ने कारवाई किया. इस तरह की कार्रवाई आगे चलेगा. इस दौरान डीटीओ संजय कुमार भी पहुंच गए.

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर द्वारा डुमरांव में विशेष ड्राइव चलाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पाल्यूशन प्रमाण पत्र इत्यादि की सघन जांच की गई, जिसमें उक्त कारणों के उल्लंघन में कुल 23 वाहनों से कुल 1,39,500 (एक लाख उनचालीस हजार पांच सौ) रूपये का जुर्माना वसूला गया.

जांच के दौरान दो पहिया वाहन चालक रास्ते बदलते नजर आए. इस दौरान दो वाहन चालक जान जोखिम में डालकर भाग निकले. सघन वाहन जांच के दौरान स्थानीय थाना के संजीत शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहें.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें