बन्हेंजी डेरा गांव के दो युवकों का सड़क हादसे में मौत के बाद शव पहुंचा गांव, परिजनों के चित्कार से गूंजा उठा गांव
डुमरांव. बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित स्कार्पियों ने प्रखंड के बन्हेजी डेरा गांव के बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें दो की मौज आरा सदर अस्पताल में ले जाने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके अलावे एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. दो युवकों का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों की चित्कार व घटना से सभी के आखों को नम कर दिया.
बता दें कि भोजपुर जिले के आरा बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, उसमें दो की मौत हो गई, तीसरे की भी हालत गंभीर बनी है. जिसे पटना रेफर कर दिया गया है.
तीन दोस्त भोजपुर जिले के जगदीशपुर आ रहे थे. मृतकों में बक्सर के डुमरावं थाना क्षेत्र के बन्हें जी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और मदन चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार उर्फ बिट्टू कुमार शामिल है. जख्मी युवक भी उसी गांव के सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी है. तीनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले बताए जा रहें हैं.
हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. आलोक कुमार के पिता मंटू चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात पड़ोस में बारात आई थी, उसमें भाग लेने के बाद तीनों बुधवार को अहले सुबह बाइक से उनके ननिहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर जा रहे थे.
इस क्रम में बिलौटी गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक को पटना रेफर कर दिया. दोनों शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया.
शव पहुंचते परिजनों की चित्कार से गांव गूंज उठा. हर किसी का इस घटना के बाद आंखे नम दिखी. ग्रामीणों ने बताया कि आलोक व बिट्टू दसवीं कक्षा में थे, जबकि अर्जुन पटना में रहकर टाइल्स लगाने का कार्य करता है. खबर लिखे जाने तक अर्जुन चिंताजनक बतायी जा रही थी.