बिहारशिक्षासमस्तीपुर:
बढ़ी ठंड तो 16 तक बंद रहेगी प्राथमिक व मध्य विद्यालय, डीएम ने जारी किया पत्र

समस्तीपुर (आलोक कुमार)। जिला में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड का प्रकोप वर्तमान में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकुल पड़ने की संभावना है। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 13.01.2024 से समस्तीपुर जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालय एवं निजी विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक संचालन दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंधित किया जाता है। वहीं वर्ग 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 10 बजे से पूर्वाह्न से 4 बजे तक संचालित किया जाएगा। वर्ग 9 से 12 तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा/प्रायोगिक परीक्षा भी अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही समापन करा लिया जाए। शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि 9 पूर्वाह्न से 5 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
