बच्चों ने नाटक का मंचन कर मादक पदार्थों से होने वाले हानि के बारे में लोगों को किया जागरूक
कस्बा (पूर्णिया)। मादक द्रव्यों का सेवन विकार एक ऐसा मुद्दा है जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों और पूरे समाज को भी प्रभावित करती है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है। जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।
जन साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय, कस्बा, पूर्णिया में भी सहायक शिक्षिका ज्योति कुमारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर अपने पोषक क्षेत्र में रैली निकाली गई। साथ ही बच्चों द्वारा नाटक का मंचन कर मादक पदार्थों से होने वाले हानि के बारे में लोगों को बताया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मीना कुमारी, अभिभावक गण, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य गण के अलावा रसोइया माताएं, आस पास के समुदाय के लोग उपस्थित थे। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।