बच्चों को पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा सदर में नाव दुर्घटना व पानी में डूबने से बचाव को लेकर दिया गया टिप्स
आरा : पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा सदर में शिक्षिका आरजू कुमारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर बच्चों को जानकारी दिया गया. आगे बताया गया कि नाव पर सवार होने से पहले रुकिए! सोचिए जिस नाव पर लदान क्षमता दर्शाते हुए सफेद पट्टी का निशान लगा हो, उसी नाव से यात्रा करें. किसी भी स्थिति में ओवरलोडेड नाव पर ना बैठे.
साथ ही नाव चलने से पहले देख ले की लदान क्षमता दर्शाने वाली सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है. जिस नाव में छेद हो, उस पर यात्रा न करें. आपदाओं का न्यूनीकरण के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. अतएव नाव दुर्घटना से बचने से पहले हमको चाहिए कि इसकी जानकारी सबको हो. ओवरलोडेड नाव, मवेशी लदा नाव, रात में नाव, आंधी तूफान के समय नाव पर न चढ़ें.
नाव पर चढ़ते उतरते समय बारी का इंतजार करें. बहुत छोटा नाव पर न चढ़े, प्रशासन के तरफ से जिस नाव का इस्तेमाल करने की इजाजत है, उसी नाव पर चढ़े. डूबते हुए को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना, मजबूत रस्सी, साड़ी-धोती का रस्सा बनाकर डूबते हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है. डूबे व्यक्ति को बाहर निकाल कर सबसे पहले पेट के बल लिटा कर पेट दबाना चाहिए, मजबूत पंजा से छाती पर पंप करना है.
नदी व तालाब के पास ना जाए, बर्तन माजने और कपड़ा फिचने के लिए नदी में न जाएं. शिक्षिका आरजू कुमारी ने बताया कि विद्यालय में मेरी माटी – मेरा देश के तहत कार्यक्रम 26 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दरम्यान बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया. गांधी जयंती पर स्वक्षांजलि और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई.
दुर्गा पूजा को लेकर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मां दुर्गा का रूप धारण कर मन को मोह लिया. मौके पर एचएम सविता सिंह, मृत्युंजय ओझा, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी, सरोज कुमारी, विनेश कुमार, तलत, तसनीम, फिरोजा, परवीन गुल, इशरत, अंजली सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.