बक्सर में भारत प्लस एथनॉल लिमिटेड कंपनी का पहला एथनॉल प्लांट चालू
डुमरांव/नावानगर। डीएम अंशुल अग्रवाल, एक्साइज सुप्रीटेंडेंट दीपक पाठक के द्वारा कम्पनी में जायजा लेने के बाद एक्साइज क्लीयरेंस और अग्निशामक विभाग के एनओसी प्राप्त होने के बाद 25 मार्च से कंपनी ने बिजली उत्पादन सहित भारत प्लस एथनॉल लिमिटेड कंपनी का प्रोडक्शन शुरू हुआ। जिसके लिए भारत प्लस एथेनॉल कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारी और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जहां अपने सभी पूर्व और वर्तमान सभी स्टाफ के दिन रात के मेहनत को सराहाते बताया कि एक वीरान जगह पर डेढ़ वर्ष में प्लांट खड़ा कर प्रोडक्शन चालू करनाए बहुत मुश्किल होता है। फिर भी इन सभी के सहयोग और मेहनत से कंपनी का प्रोडक्शन शुरू हो गया।
ज्ञात हो कि 10 अगस्त 2022 को कम्पनी के सीएमडी अजय सिंह ने धर्म पत्नी डायरेक्टर रेखा सिंह, माँ और परिवार के साथ कम्पनी का भूमि पूजन कर शुरुआत किया था, जो कम्पनी 25 अप्रैल 2024 को पूर्ण रूप से प्लांट चालू हो गया। अजय सिंह बताते हैं कि इसमें मेरे परिवार के सभी का विश्वास था, साथ साथ उनका मेहनत भी था।
आज मेरे बड़े भाई शैलेश सिंह कंपनी शुरुआत के ये दिन देख नहीं पाए। जिसका अफसोस मुझे सहित मेरे परिवार को जिंदगी भर रहेगा। बहुत ही जल्द उनकी विशाल प्रतिमा प्लांट में लगाया जायेगा। माँ का भरोसा और मेरे सिंह इंफ्राटेल का परिवार का सहयोग रहा। भारत प्लस एथनॉल के सीएमडी ने सभी को धन्यवाद दिया।
सीएमडी ने प्लांट के पूर्व जीएम राजेश कुमार, एजीएम ए के पांडेय और वर्तमान जीएम अजीत शाही, अकाउंटेंट घनश्याम मिश्रा, टीनकु सिंह, एस न शर्मा, प्लांट का हेड कूक विकास सिंह, ई धीरेंद्र कुमार, आई ललित कुमार, धनंजय पाल, शशांक पांडेय, रणजीत सिंह, के सी पांडेय सीएफओ, महेश कुमार, छोटे भाई संजीत सिंह, बड़े भाई जे कि सिंह के साथ सभी लोग कार्य कर रहे।
सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। इसके बाद श्री सिंह ने सभी को बधाई के साथ धन्यवाद दिया। प्लांट डिजाइन एवं लगना प्राज लिमिटेड पुणे ने और बायलर एंड टर्बाइन उत्तम एनर्जी लिमिटेड पुणे द्वारा किया गया। बक्सर के प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। जिससे काम करने में आसानी हुआ। नवानगर बीडीओ मनोज कुमार का भरपूर सहयोग के साथ नवानगर के जानता का अपार स्नेह भी मिला। बिहार इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का पूरा सपोर्ट मिला।
उद्योग विभाग के सचिव संदीप पौड्रिक, डायरेक्टर इंडस्ट्री पंकज दीक्षित के साथ पूरा डिपार्टमेंट के साथ बक्सर के प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। साथ में बिहार के इंडस्ट्री कन्सैटेंट कुणाल किशोर का भरपूर सहयोग मिला। जिससे काम करने में आसानी हुआ और कंपनी 25 अप्रैल को पूर्ण रूप से शुरू हो गया।
जहां प्रतिदिन 1 लाख 20 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन शुरू हो गया, तो दुसरी तरफ कम्पनी 3 मेगावाट बिजली बनाना शुरू कर दी। जिसके लिए सीएमडी ने कम्पनी में कार्यरत सभी अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित उद्योग विभाग के सचिव को भी धन्यवाद ज्ञापन किया।