
बक्सर। समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत आईटी सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में लंबित आवेदनों की अंचलवार समीक्षा कर त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए।
साथ ही, पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस केंद्रों की नियमित निगरानी और अधिक से अधिक ऑफलाइन आवेदनों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लगातार आठवीं बार जिले को राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर जिला पदाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह, आईटी मैनेजर अमीषा आजाद, डीएससी इंफ्रा के रवि कांत, आरटीपीएस सेल के रोहित कुमार सहित कई आईटी सहायक शामिल रहे।डीएम ने सभी को भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), आईटी मैनेजर समेत सभी आईटी सहायक मौजूद रहे।