बक्सर : फल खरीदने के दौरान प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी के पति को फल बिक्रेताओ ने पीटा, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर. छठ पर्व को लेकर फलों की खरीदारी करने के लिए बड़ी बाज़ार में गई इटाढ़ी में प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी के रूप में कार्यरत अंकिता सिंह, उनके पति तथा अन्य स्वजनों के साथ फल विक्रेताओं के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है.  जिसमें सभी जख्मी हो गए. सभी को एक निजी अस्पलता में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज कर घर भेज दिया. वही प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी के बयान पर नगर थाने में तीन नामजद समेत कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक फल विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित सिविल लाइन का रहने वाला धन्नू कुमार बताया जाता है.

बताया जाता है कि इटाढ़ी बतौर राजस्व पदाधिकारी कार्यरत अंकिता कुमारी के पति प्रतीक सिंह सिविल लाइंस मोहल्ले में स्थित महात्मा गांधी बड़ी बाजार में छठ को लेकर फलों की खरीदारी करने के लिए गए थे. वहां पर वह चुन-चुन कर फल लेने लगे. जिस पर फल विक्रेता ने विरोध किया. इसी बात को लेकर मामला पहले गाली-गलौज तथा फिर मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच प्रतीक सिंह इस बात की जानकारी फोन पर अपने घर वालों को दी जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे. उनके साथ राजस्व पदाधिकारी भी पहुंची थी लेकिन, तब तक फल विक्रेता धन्नू कुमार तथा उसके अन्य सहयोगी भी मौके पर पहुंच और सीधे मारपीट करने लगे. किसी तरह अन्य लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया. वही प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी अंकिता के पति और घरवालों को इलाज के लिए एक निजी अस्पलता में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज कर घर भेज दिया.

वही प्रशिक्षु राजस्व पदाधिकारी अंकिता ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. साथ ही धन्नू समेत तीन लोग नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करते ही छापेमारी शुरू किया. पुलिस ने त्वरिता कार्रवाई करते हुए एक आरोपित धन्नू को गिरफ्तार कर लिया. वही पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.  नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी अंकिता सिंह के बयान पर नगर थाने में धन्नू कुमार समेत तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नगर थाने में मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फल विक्रेता धन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें