spot_img

बक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लूट की घटना का महज 24 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन

यह भी पढ़ें

देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

बक्सर। एसपी मनीष कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को मुरार थाना को सूचना मिली कि निशा मोबाईल शॉप में 03 अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की गई है।

उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरार थाना में कांड दर्ज किया गया तथा पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा अफाक अख्तर अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम के द्वारा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी, छापेमारी के क्रम में मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर पे. टुनटुन कमकर एवं इनके अन्य दो साथी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया एवं पूछताछ में इनके द्वारा कि बताया गया कि पूर्व में गोलम्बर पर मोटरसाईकिल की चोरी, चक्की ओपी में कांड संख्या-319/24 दिनांक 03.07.2024 में बंधन बैंक समूह फाइनेंस वाले से 1,04,000/-रु., टैब – 01 एवं पर्स में रखे आधार तथा पैन कार्ड की लूट एवं मुरार थाना में छिनतई एवं मोटरसाईकिल चोरी की घटना भी इन्हीं लोगों ने किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता एवं अपराधिक इतिहास

1. मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर पे. टुनटुन कमकर सा. चौगाई थाना मुरार जिला बक्सर।

    अपराधिक इतिहास

    ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या-432/19 दिनांक-05.10.2019 धारा-394 भा०द०वि०, कोरानसराय थाना कांड संख्या-65/19 दिनांक-24.10.2019 धारा-392 भा०द०वि०, मुरार थाना कांड संख्या-58/19 दिनांक 08.11.2019 धारा-356/389 भा०द०वि०, डुमराँव थाना कांड संख्या-333/19, मुरार थाना कांड संख्या-39/24 दिनांक-03.06.2024 धारा-356/379, मुरार थाना कांड संख्या-43/24 दिनांक-12.06.2024 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

    2. चंदन कुमार यादव पे० राधेश्याम यादव सा० मझरिया थाना औद्योगिक जिला बक्सर।

    3. सुहेल खान पे० जवदीन खान साव बड़की सारिमपुर थाना औद्योगिक जिला बक्सर।

    बरामद

    देशी कट्टा-01, कारतूस-03, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-01, टैब-01 बरामद किया गया।

    टीम में शामिल

    टीम में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, कमल नयन पाण्डेय थानाध्यक्ष मुरार थाना, संजय पासवान ओपी अध्यक्ष चक्की ओपी, नीतीश कुमार थानाध्यक्ष कृष्णाब्रहम थाना, मनीष कुमार ओपी थानाध्यक्ष नया भोजपुर ओपी सहित सभी डीआईयू टीम शामिल रहें।

    विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

    spot_img
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    guest
    0 Comments
    Oldest
    Newest Most Voted
    Inline Feedbacks
    View all comments

    विज्ञापन

    spot_img

    विज्ञापन

    spot_img

    विज्ञापन

    spot_img

    विज्ञापन

    spot_img

    विज्ञापन

    spot_img

    संबंधित खबरें