फॉलो अप राउंड के समापन तक एमडीए का लक्ष्य किया जाएगा पूरा : एसीएमओ
फॉलो अप राउंड में एमडीए से वंचित लाभुकों को खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं
दवा का सेवन मना करने वालों को किया जा रहा मोबलाइज एवं जागरूक
बक्सर, 10 अक्टूबर | फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में चलाए जा रहे है एमडीए अभियान के समापन के बाद छूटे हुए लाभार्थियों के लिए फॉलो अप राउंड चलाया जा रहा है। ताकि, कोई भी लाभुक दवाओं का सेवन करने से न छूटे। इस क्रम में माइक्रो प्लान के तहत छूटे हुए बूथ और घरों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत लाभुकों का दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्थान मिलकर कार्य कर रहे हैं।
इस क्रम में बीते दिन जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर छात्रावास और केके मंडल महिला कॉलेज में छूटे हुए लाभुकों को दवाओं का सेवन कराने के लिए विशेष बूथ लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवाओं का सेवन कराया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार एमडीए अभियान के दौरान 70 प्रतिशत लाभुकों को दवाओं का सेवन कराया गया है। वहीं, सोमवार तक जिले के 86 प्रतिशत लाभुकों को दवाओं का सेवन कराया गया है।
लाभुकों को किया जा रहा है जागरूक
पीसीआई इंडिया के डीएमसी शादाब आलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन एमडीए अभियान का अनुश्रवण व निगरानी कर रहा है। जिससे छूटे हुए लाभुकों को आसानी से चिह्नित किया जा सका। उसकी आधार पर छूटे हुए लाभुकों और रिफ्यूजल के मामलों को ब्रेक करते हुए लाभुकों को दवाओं का सेवन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स से एमडीए की दवाओं का सेवन करने से मना कर दिया था, उन्हें फाइलेरिया के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही, उन्हें फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के एमडीए की महत्ता के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है। जिससे रिफ्यूजल के मामलों को ब्रेक किया जा रहा है।
13 तक पूरा किया जाएगा लक्ष्य
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार एमडीए में स्वास्थ्य कर्मियों और सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधियों के कार्यों की बदौलत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को दवाओं का सेवन कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस बार लोगों ने दवाओं का सेवन किया है,
उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि लोग पहले की अपेक्षा काफी जागरूक हुए हैं। एमडीए अभियान के फॉलो अप राउंड के समापन तक जिले के सभी लाभुकों को दवाओं का सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। साथ ही, अभियान के प्रतिदिन अनुश्रवण से इसके सफल संचालन में काफी हद तक सहायता मिली है।