फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अनुमंडल संगठन की हुई बैठक, मांग पूरा नही होने पर होगा आंदोलन
आगामी 30 अक्टूबर को पटना गर्दनीबाग में महाधरना, अगर सरकार नहीं मानी तो 1 दिसंबर से हड़ताल
डुमरांव. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अनुमंडल संगठन की बैठक प्रखंड के सभी अध्यक्ष व सचिव के साथ अनुमंडल कार्य समिति की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने कहां कि बिहार सरकार के यहां आठ सूत्री मांग लंबित है, जो आज तक विक्रेताओं की मांग पर चर्चा नहीं किया.
सरकार कई विभागों को मानेदय देकर बेरोजगारी दूर कर दी, लेकिन बिहार के विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित नहीं किया गया. न हीं मानदेय दिया, अन्य राज्यों के तर्ज पर जैसे गुजरात, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, पांडिचेरी की सरकार ने विक्रेताओं को मानदेय 20 हजार देने की घोषणा किया है. इस तर्ज पर बिहार के विक्रेताओं को 30 हजार मिले. अगर सरकार विक्रेताओं की पूर्व की लंबित आठ सूत्री मांग पूरा नहीं करती है, तो आगामी 30 अक्टूबर को पटना गर्दनीबाग में महाधरना होगा. उसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानी तो 1 दिसंबर से हड़ताल होगा.
सरकार जल्द विक्रेताओं को सरकारी सेवक का दर्जा दे. अनुमंडल अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह ने कहां की अगर सरकार विक्रेताओं की मांग नहीं पूरा किया तो रोड पर उतरेंगे. बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने किया. अपने संबोधन में कहां कि विक्रेता आंदोलन हड़ताल करते आ रहे हैं, इस बार आर पार की लड़ाई के लिए विक्रेताआंे को तैयार रहने की बात कहीं.
बैठक को संबोधन करते हुए जिला संगठन के बसंत राय ने धन्यवाद किया एवं संघर्ष के लिए एकजुट होकर सभी विक्रेता हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में देव मुनीराम, शिवचंद्र राम, बैजनाथ यादव, कमल बिहारी सिंह, धीरेंद्र तिवारी, विनोद पांडे, बिंदेश्वरी सिंह, वीरेंद्र लाल, रमेश यादव, नंद जी, पारस सिंह, चंदेश्वर राम, लालमोहन राय, राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश त्रिपाठी, संतोष साह आदि उपस्थित रहें.