फूलपुर ब्लॉक में शिक्षण सहायक सामग्री कार्यशाला प्रारंभ, शिक्षकों में दिखा उत्साह

आजमगढ़। ब्लॉक फूलपुर के शिक्षकों के लिए एक नवाचारी पहल के अंतर्गत शिक्षण सहायक सामग्री कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दक्षता आधारित शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना और विषयवार शिक्षण की गुणवत्ता को उन्नत बनाना है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों, सहायक सामग्री निर्माण तथा दृश्य-श्रव्य संसाधनों के प्रयोग पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप दक्षताओं पर आधारित शिक्षण को बल देगा, जिससे कक्षा में बच्चों की सहभागिता बढ़ेगी और सीखने का स्तर सुधरेगा।
इस कार्यशाला में शामिल शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। शिक्षिका रिजवाना खातून ने बताया कि इस कार्यशाला से उन्हें बच्चों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि विषयवस्तु को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने स्वयं शिक्षण सहायक सामग्री तैयार की, जैसे चार्ट, फ्लैश कार्ड, मॉडल आदि, जो आगामी कक्षाओं में उपयोग किए जाएंगे। कार्यक्रम में नवाचारों की झलक भी दिखाई दी, जिससे यह स्पष्ट है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को रचनात्मक रूप में निभा रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार नवाचार और सहभागिता बनी रही, तो निश्चित रूप से ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा।कार्यशाला आगामी दिनों तक जारी रहेगी और प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।


