फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आशा कर्मियों की हुई बैठक
डुमरांव. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 20 सितंबर से 7 अक्टुबर तक चलने वाले अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभागार में बैठक हुई. इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रखंड क्षेत्र में 20 सिंतबर से 18 दिन तक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कर्मी घर-घर जाकर दो साल से अधिक उम्र के लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी.
उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. इस रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूरी है. कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण के सामने आने में लंबा समय लग जाता है. इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है. मौके पर डब्लूएसओ के भानू प्रताप, निर्मल कुमार, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की आशा कर्मी मौजूद रहीं.