फरार चल रहे अभियुक्त को हथियार व शराब के साथ किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
डुमरांव. अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेसवार्ता किया. जिसमें उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नैनीजोर थाना कांड संख्या-661/20 में सजा सुनाने के बाद फरार चल रहें अभियुक्त विक्की तिवारी, पिता काशीनाथ तिवारी बडकी नैनीजोर गांव के आसपास अवैध हथियार एवं शराब के साथ देखा गया है.
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, बक्सर द्वारा एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर सूचना का सत्यापन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में बड़की नैनीजोर ढाबी के पास से अभियुक्त विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लोडेड देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस एवं 69.12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में नैनीजीर थाना कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. विशेष टीम में एसडीपीओ के अलावे नैनीजोर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, वरूण यादव, दयाराम सिंह यादव सहित सशस्त्र बल डुमरांव थाना शामिल रहें. अभियुक्त पर ब्रह्मपुर 5, जगदीशपुर 1 मामला दर्ज है.