प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी, पूसा, समस्तीपुर में बड़े ही धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

स्वतंत्रता का राष्ट्रीय पर्व अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण कराता है : मो. अमानुल्लाह 

समस्तीपुर : प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी, पूसा, समस्तीपुर में विज्ञान शिक्षक अभय कुमार, संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी एवं शारीरिक शिक्षक सुभाष शर्मा के देखरेख में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अमानुल्लाह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं झंडा गीत बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहां कि स्वतंत्रता का राष्ट्रीय पर्व अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण कराता है। अवकाश प्राप्त शिक्षक अनिल कुमार झा ने कहां कि अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर नये विचारों एवं नए संकल्प के साथ आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करें। इस मौके पर शिक्षक प्रभात कुमार झा ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पण एवं नमन करते हुए कहां कि हम सभी का सौभाग्य है कि स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं।

शिक्षक राहुल कुमार ने कहां कि वीर सपूतों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए, बल्कि पूर्ण दायित्व, ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर यूवा क्लब एवं यूथ क्लब के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों अंकित, अमरजीत, मनीष कुमार विजय, आशीष रंजन, सचिन एवं ब्रजेश कुमार को पुरस्कृत किया गया।

- Advertisement -

मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य गोपाल पटेल, विनोद ठाकुर, बबीता देवी एवं विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार, माधव चंद्र, मृत्युंजय कुमार, जयकृष्ण कुमार, कपुरी कुमार,सुधीर कुमार, रामकृष्ण राघवन, राजेश भारती, अनिल कुमार, पंकज कुमार, मो अलाउद्दीन, श्वेता कुमारी, राजकुमार, विरेंद्र कुमार पाठक, उमेश कुमार, संजय कुमार, बलराम कुमार एवं सभी बच्चे मौजूद थे। संचालन हिंदी शिक्षक राहुल कुमार के द्वारा किया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें