प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में लोकसभा आम चुनाव पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव/सिमरी। लोकसभा आम चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के वर्ग नवम से वर्ग 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता के तहत लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के 500 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया।

फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर उत्सव दुबे, संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर नीतीश यादव, राहुल कुमार यादव, विकेश यादव रहे। तृतीय स्थान पर निरंजन कुमार ने अपनी स्थान को बरकरार रखा। विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 2024 के तहत उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा प्रशिक्षित शिक्षक के नेतृत्व में  वितरित की गई।

बक्सर लोकसभा चुनाव में पिछली बार मात्र 54 प्रतिशत के आस-पास मतदान प्रतिशत रहा है। इस बार जिला प्रशासन इसे 70 से अधिक प्रतिशत करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम अनवरत शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित कर रही है। प्रखंड सिमरी से प्रथम विद्यालय के रूप में इस क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम लोकसभा हेतु संचालित हुई।

क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार शशि ने उनके अंदर छिपी प्रतिभा और मेहनत से आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम आयोजन मंडल में राजेश कुमार, तृप्ति, कनक लता सिंह, रिजवान उल हक फरीदी, अनिल कुमार राय, विनोद कुमार, कल्पना राय, सोनम कुमारी, राहुल कुमार, सुभाष कुमार इत्यादि में कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

- Advertisement -

विद्यालय परिवार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। विजेता विद्यार्थियों ने ऐसे आयोजन पर विद्यालय परिवार की तारीफ भी की। धन्यवाद एवं राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति हुई। Winner 🏆 _उत्सव दुबे, नीतीश कुमार, राहुल कुमार यादव, बिकेश यादव, निरंजन यादव

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें