
बक्सर। गुरुवार को प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, बक्सर पर प्रोजेक्ट वेस्ड लर्निंग कार्यक्रम (PBL) की प्रखण्ड स्तरीय एकदिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, राजेश राम द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
तत् पश्चात उनके द्वारा पीबीएल एवं एमआईपी से संबंधित जानकारी साझा की गई। जिला तकनीकी के सत्येन्द्र कुमार ओझा द्वारा प्रखण्ड स्तर पर प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के सफल संचालन सुनिश्चित करने वाले मुख्य हितधारकों के साथ कार्यक्रम का पुनरावलोकन करना, पिछले चार महिनों में कार्यक्रम अंतर्गत जिले के प्रदर्शन एवं प्रगति की अघतन स्थिति पर चर्चा करते हुए योजना निर्माण पर चर्चा किए।
वहीं जिला तकनीकी के सदस्य अश्विनी कुमार तथा अजित कुमार द्वारा कार्यक्रम का परिचय एवं इसकी विस्तृत जानकारी व हितधारकों की पर जानकारी दी गई। प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी सदस्यों अजय कुमार, सिंह, शशि पाण्डेय, रामकेश्वर खरवार एवं किरण कुमारी द्वारा अर्ध वार्षिक मेला की विस्तृत जानकारी, दीक्षा पोर्टल एवं माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई। प्रखण्ड के सभी 51 मध्य विद्यालय के गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों ने भाग लिया।