अररियाबिहार

प्रोजेक्ट विद्यासागर “परख शिक्षा कार्यशाला” मे शामिल हुए अररिया जिला के चार शिक्षक

अररिया । राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् ,पटना (एससीईआरटी)के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट विद्यासागर-शिक्षा कार्यशाला मे भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कुल साठ शिक्षकों का चयन किया गया। अररिया जिले से उक्त कार्यशाला मे शामिल होने के लिए चार शिक्षकों का चयन किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से गणेश तिवारी मध्य विद्यालय रघुनाथपुर गोठ, भरगामा ,संजय भार्गव मध्य विद्यालय महलगांव जोकीहाट, रंजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया, मधु प्रिया मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी फारबिसगंज से इस कार्यशाला में शामिल हुए।

एनसीईआरटी, नई दिल्ली और पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वाधान में आयोजित परख, राष्ट्रव्यापी शिक्षा अभियान प्रोजेक्ट विद्यासागर कार्यशाला का आयोजन एससीईआरटी पटना में आयोजित किया गया। बिहार देश का पहला राज्य जहां से इस कार्यशाला की शुरूआत की गई है।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से शोध एवं प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चंद्र, एससीईआरटी पटना के संयुक्त निदेशक डॉ. रश्मि प्रभा, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की असिस्टेंट सेक्रेटरी जेनरल शालिनी एस शर्मा।

टीचर एजुकेशन डिपार्टमेंट एनसीईआरटी के प्रोफेसर विजयन के.उपस्थित थे। टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार एवम अररिया जिला के डिस्ट्रिक्ट मेंटर सत्यनारायण साह ने जिले से चयनित चारो शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *