प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, पचरुखी में रंगोली, दीया मेकिंग, डेकोरेटिंग एवं तोरण बनाने की प्रतियोगिता आयोजित
सिवान. प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, पचरुखी में शुक्रवार को दीवाली पूर्व दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, दीया मेकिंग, डेकोरेटिंग प्रतियोगिता एवं तोरण बनाने की प्रतियोगिता शामिल थी.
विद्यालय की छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं को रंगोली, दीया एवं तोरण के द्वारा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का सफल आयोजन डा. शोभा कुमारी के नेतृत्व में हुआ.
बातचीत के क्रम में डा. शोभा कुमारी ने बताया की सभी छात्राओं ने कम और सीमित संसाधन में एक से बढ़कर एक एवं आकर्षक रंगोली, दीया और तोरण बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.