प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज पचरुखी में छात्राओं को मां दुर्गा के नौ रूप पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने में विश्वास करती हूं : डॉ शोभा
सिवान : प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज पचरुखी की राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका डॉ शोभा कुमारी अपने विद्यालय में प्रायः विभिन्न प्रकार की गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.
कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने में विश्वास करती हैं. त्योहारों के इस अवसर पर भी उनके द्वारा अपने विद्यालय में छात्राओं को मां दुर्गा के नौ रूप के बारे में बताया गया. उन्होने छात्राओं को बताया कि बुराई पर अच्छाई की विजय होती है, इस पर भी चर्चा की गई.
इसको लेकर छात्राएं काफी उत्साहित होकर शामिल हुए. नवरात्री के समय हर वर्ष नव दुर्गा के रूप में छात्राएं माता दुर्गा के सभी नौ रूपों में दुर्गा नृत्य की प्रस्तुति परंपरागत रूप से करती हैं.
विद्यालय के सदस्यों के साथ-साथ अभिभावकों ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की. मौके पर विद्यालय के एचएम सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कमी्र उपस्थित रहें.