प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के बीच उत्सवी माहौल में हुआ प्रगति पत्रक का वितरण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

विद्यालय में आयोजित हुआ अभिभावक गोष्ठी, सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को स्वच्छता संबंधित दी गई जानकारी

डुमरांव. शनिवार को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग 5 व 8 के बच्चों के बीच उत्सवी माहौल में प्रगति पत्रक का वितरण प्रधानाध्यापक के नेतृत्व व परिजनों के उपस्थिति में हुआ. बता दें कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय में दोनों वर्ग के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा आयोजित हुआ था. निर्धारित तिथि के अनुसार बच्चों के परिजन की उपस्थिति में प्रगति पत्रक का वितरण करना था.

सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 5 और 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन शैक्षिक सत्र 2023-24 के प्रगति प्रतिवेदन को साझा शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर उनकी उपलब्धि पर प्रकाश डालने हेतु आदेश प्राप्त था. इसी क्रम में शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरान सराय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा ने किया.

शिक्षक तबरेज आलम ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि एक साल का मेहनत का फल है, इसी तरह आप लोग भविष्य में आगे बढ़ते रहें. विद्यालय में प्रथम सोनी, द्वितीय लवली व पूजा कुमारी एवं तृतीय स्थान रोहित कुमार ने प्राप्त किया. मौके पर शिक्षक रवि रंजन भारती, शिक्षा सेवक मो. रहमतुल्लाह व अभिभावक में सीताराम सिंह, जनार्दन सिंह, क्रांति देवी, उमाकांत सिंह, सपना, जवाहरलाल सिंह, हीरालाल सिंह, दीपू आदि शामिल हुए.

- Advertisement -

वहीं महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में एचएम मो शरीफ अंसारी, कन्या मध्य विद्यालय में कमलेश सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों में एचएम के नेतृत्व में प्रगति पत्रक का वितरण हुआ. इस दौरान बच्चों के परिजन उपस्थित रहें. इस दौरान बच्चों को सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दिया गया.

जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता घर और परिवेश की स्वच्छता, विद्यालय स्वच्छता, पानी की स्वच्छता, हाथ धोने का सही तरीका, शौचालय की स्वच्छता, रसोई घर की स्वच्छता आदि के बारे में शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया गया.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें