प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम व एसपी ने किया बैठक
बक्सर। विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई।
लिखित परीक्षा दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराहन तक आयोजित किया जाना है। दिनांक 07.08.2024 को बक्सर/डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत 17 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 9519 परीक्षार्थी एवं दिनांक 11.08.2024 को बक्सर/डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत 17 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 9736 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के 03 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में अवश्य उपस्थित हो जायेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ‘‘आप CCTV की निगरानी में है’’ का बैनर लगायेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर निरंतर प्रवेश समय के बारे में सूचना देते रहेंगे।
सभी केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा प्रारभ्भ होने के एक दिन पूर्व उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सभी व्यवस्था पूरी कर लेना आवश्यक है। सभी केन्द्राधीक्षकों यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिष्ठापित मोबाइल जैमर 11ः00 बजे पू0 से 02ः45 बजे अप0 तक कार्यरत रहे।
प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक (Observer), पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने के 02ः30 घंटा पूर्व (09ः30 बजे पूर्वाह्न) परीक्षा केन्द्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे।
किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश-पत्र एवं फोटो पहचान-पत्र के बिना किसी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर समुचित तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दे। महिला परीक्षार्थियों को अलग से Enclosure में ही तलाशी किया जायेगा।
स्टैटिक दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेगे कि केन्द्राधीक्षक को छ़ोड़कर किसी भी वीक्षक/कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाईल न हो। जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे जिनके अधीन निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्र होंगे और वे इन परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के दौरान नियमित अंतराल पर विजिट करते रहेंगे।
उड़न दस्ता दल द्वारा कदाचार करते पाये जाने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर इम्परसोनेशन एवं किसी प्रकार का कदाचार नहीं होने पाये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष, आर्दश थाना/औ0क्षे0/मु0, बक्सर/डुमरॉव को निर्देशित किया गया कि परीक्षा की तिथि को परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों यथा होटल/लॉज आदि पर भी निगरानी रखा जाय तथा किसी भी संदेहास्पद स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाय। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमरॉव इसका पर्यवेक्षण करेंगे।**परीक्षार्थियों के सहायता के लिए रेलवे स्टेशन, बक्सर एवं डुमरॉव तथा बस स्टैड, बक्सर के पास हेल्प लाईन काउन्टर बनाया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक, यातायात बक्सर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो एवं किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बक्सर परीक्षा तिथि को 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक बक्सर एवं डुमरॉव अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर एंव एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर तथा डुमराँव थाना चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल दण्डाधिकारी, बक्सर एवं डुमरांव परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा की तिथि दिनांक 07.08.2024 एवं 11.08.2024 को परीक्षा केन्द्रों के आस-पास के फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर को निदेश दिया जाता है कि परीक्षा तिथि को जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय, बक्सर एवं सदर अस्पताल, बक्सर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरॉव में एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।
सिपाही के पद पर चयन हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एंव विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है।