प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, मूल्यांकन के बाद बच्चों ने मिट्टी से तैयार किया मूर्ति
पटना. बुधवार से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. सभी बच्चें परीक्षा में शामिल होकर खुशनुमा माहौल में परीक्षा दे रहें है, जो बच्चें नहीं आ रहे थ,े वो भी परीक्षा शुरू होने से विद्यालय में आए और परीक्षा में शामिल हुए. वैसे तो हर महीना में चार साप्ताहिक और एक महीना बाला मूल्यांकन मेरे द्वारा ली जाती है, ताकि बच्चों के मन में परीक्षा शब्द नाम का भय को खत्म किया जा सके.
मूल्यांकन लेने से हम शिक्षकों को सभी बच्चों की कितने औसत, ग्रेड का पता हो जाता है और जिस बच्चें में जो भी सुधार की जरूरत होती है, उसे पूरा की जाती है. मूल्यांकन के बाद बच्चों ने मिट्टी से कलाकारी किए और सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक श्री गणेशा की मूर्ति तैयार किया. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चें कलाकारी में भी हमारे विद्यालय के बच्चें आगे है.
प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी, फुलवारी शरीफ, पटना की शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की हम अपने स्कूल के बच्चों को सभी क्षेत्र में शिक्षा देती है, बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने की हिम्मत देती है, एक सच्चे और नेक इंसान बनने के रास्ते पर चलना सिखाती है, ये बच्चे हमारे देश के भविष्य है. इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी मेरे द्वारा दिया जाता है.