उत्तर प्रदेशशिक्षा

प्राथमिक विद्यालय फूलपुर देहात में क्यूआर कोड के माध्यम से पौधों की जानकारी

आजमगढ़। प्राथमिक विद्यालय फूलपुर देहात, फूलपुर देहात में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए एक अनूठी पहल की गई। विद्यालय की सहायक अध्यापिका कादम्बिनी यादव की उपस्थिति में विद्यार्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से विभिन्न पौधों के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को तकनीक से जोड़ते हुए प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मोबाइल फोन या टैबलेट से पौधों के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया। स्कैन करते ही उन्हें आम, चितवन, रबड़, नारियल, संतरा आदि पौधों की विशेषताएँ, उनके औषधीय गुण, आर्थिक महत्व और पर्यावरण में उनकी भूमिका की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। यह तरीका न केवल बच्चों के लिए रुचिकर रहा, बल्कि उन्हें तकनीक के रचनात्मक उपयोग का भी अच्छा अनुभव मिला।

कादम्बिनी यादव ने बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल माध्यम से शिक्षा को सरल और प्रभावी बनाया जा सकता है। बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में अन्य शैक्षिक विषयों को भी क्यूआर कोड के माध्यम से पढ़ाने की योजना बनाई है।

इस अभिनव प्रयास से बच्चों में पौधों के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना जागृत हुई है। साथ ही तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा का भी विस्तार हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *