प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में खेल सामग्री मिलने से बच्चें दिखें उत्साहित
पटना. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में गुरूवार सी3 के रोहित और अमेजन से अंजली के तरफ से विद्यालय के बच्चों के लिए बहुत सारे तरह-तरह के खेल सामग्री दिया गया. बच्चें खेल का सामान पाकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे, जैसे मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई हो.सच में बच्चें सबसे ज्यादा खुश होते है, तो वह है खेलने के लिए खिलौने.
आज हमारी कोशिश से फिर एक बार बच्चों के चेहरे पर प्यारी मुस्कान दिखी.रोहित और अंजलि को धन्यवाद देती हूं जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य कर रहे है. उनकी वजह से हमारे बच्चों के चेहरे पर जो आज खुशी थी, मैं उनका आभारी हूं. राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने बताया मैं हमेशा अपने विद्यालय को आगे बढ़ाने में योगदान देते रहते हैं, जहां भी जाती हूं.
अपने विद्यालय के बच्चों के लिए कुछ ना कुछ लोगो से मदद करने को कहती हूं. ताकि बच्चों को हर क्षेत्र में शिक्षा, खेल, पेंटिग में एक कुशल नेतृत्व हो सके. अब तो हमारे शिक्षा विभाग से भी बच्चों के लिए सारी सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है, ताकि बच्चें को एक खुशनुमा माहौल मिल सके.
ज्यादा से ज्यादा स्कूल में बच्चों को पहले खुश रखना है, ताकि बच्चें को पढ़ाई बोझ ना लगे और बच्चे खेलने के बहाने विद्यालय रोज आना चाहेंगे. मैं तो ये समझ कर इन बच्चों को सींचती हूं की कल कोई ना कोई इस बगिया के फूल खिल कर हमारे देश का नाम रोशन करें.