प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मां दुर्गा का रूप धारण कर मन को मोहा
पटना: सुखद शनिवार, बच्चों के मस्ती का दिन. शनिवार को प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ, पटना में मां दुर्गा के आगमन पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मां दुर्गा का रूप धारण कर मन को मोह लिया. राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही द्वारा हमेशा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराती है. बच्चों को अपने संस्कृति के बारे में जानकारी दिया जाता हैं. दुर्गापूजा महापर्व बुराई के ऊपर अच्छाई की विजय के बारे में जानकारी दिया गया.
पूरे देश भर खुशहाली पूर्ण उत्सवों का वातावरण, जो हमारे जीवन में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बच्चे इस तरह के कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखते है और अपनी-अपनी भूमिका बहुत सुंदर तरह से निभाते है. बच्चे काफी उत्साहित रहते है और तो और अगली बार के लिए अपना-अपना नाम पहले ही दर्ज करवाते है. अगली बार मैं मां दुर्गा बनूंगी, बच्चें तो बच्चे ही होते है. इस धरती पर इनका रूप ही ईश्वरीय है.