
मधेपुरा। मुरलीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उपनिवेश में मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत छात्रों के बीच पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मजहरूल हक की अगुवाई में शिक्षिका पूजा कुमारी, शिक्षक विभूति कुमार तथा इजहार आलम की उपस्थिति में विद्यार्थियों को मुफ्त पुस्तकें वितरित की गईं।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समय पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना था, ताकि वे नए सत्र की पढ़ाई को पूरे उत्साह और तैयारी के साथ शुरू कर सकें। प्रधानाध्यापक मजहरूल हक ने बच्चों को किताबें सौंपते हुए कहा कि सरकार सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें प्रदान कर रही है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने बच्चों को नियमित स्कूल आने, समय पर पढ़ाई करने और पुस्तकों की उचित देखभाल करने की सलाह भी दी।
शिक्षिका पूजा कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा समय पर पुस्तकों की उपलब्धता से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने और अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।
इधर, शिक्षक विभूति कुमार ने बताया कि प्रथम कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है, जो विद्यालय के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
इजहार आलम ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पुस्तक पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। कुछ बच्चों ने बताया कि नई किताबें पाकर वे काफी उत्साहित हैं और वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।