प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय, कस्बा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को अगलगी, लू से खतरे एवं बचाव की दी गई जानकारी
पूर्णिया। मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार को लेकर प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय, कस्बा में बच्चों को आग, गर्मी एवं लू के खतरे से संबंधित जानकारी दी गई. इस मौके पर विद्यालय में सुरक्षित शनिवार को लेकर अगलगी भीषण गर्मी एवं लू लगने के खतरे को देखते हुए उससे बचाव व उपचार के संबंध में शिक्षिका ज्योति कुमारी बच्चों को जागरूक किया गया.
उन्होंने बताया कि मई माह के चतुर्थ शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीषण गर्मी के प्रकोप के देखते हुए इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है, जिससे बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि गर्म या मीठे पेय से बचना चाहिए, खुद को ठंडा रखें. तेज धूप से बचने की कोशिश करें, साथ ही हल्के व ढीले सूती कपडे पहनें. अनावश्यक रूप से बाहर ना जाए. बहुत जरूरी तो कोशिश करे सुबह के 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद जाए. टोपी पहने और ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ के साथ-साथ पानी आदि लें.
अपने घर को ठंडा रखें, दिन के दौरान खिड़कियां और पर्दे बंद रखें और रात में उन्हें खुला रखें. शिक्षिका ने बताया की गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए छात्रों को सतर्क रहकर अगलगी से खुद को तो बचाया ही जा सकता है. साथ ही साथ समाज को जागरूक कर उन्हें भी सुरक्षित रखा जा सकता है.
वहीं आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित आग पर काबू पाया जा सकता है. जितना जल्द हो दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है. घायलों को एंबुलेंस सेवा की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है.