प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में प्रवेशोत्सव, दीक्षांत-सह-प्रगति पत्रक वितरण समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

पटना। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में शनिवार को प्रवेशोत्सव, दीक्षांत-सह-प्रगति पत्रक वितरण समारोह मनाया गया। वर्ग एक से चार के बच्चों को प्रथम स्थान, दूसरे स्थान, तीसरे स्थान आने वालो बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस बार शिक्षा विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी।

हर साल की तरह इस बार भी शिक्षिका नीतू शाही के द्वारा विद्यालय के बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। जैसे स्वच्छता, पेंटिग, पर्यावरण, क्लास टॉपर, अनुशासन प्रिय, बाल कलाकार, बेस्ट क्राफ्ट, नन्हा गांधी, 100/उपस्थिति, खेल। स्टूडेंट ऑफ द ईयर गुनगुन को दिया गया है। नन्हा गांधी विद्यालय स्वच्छता पवन को मिला। पर्यावरण प्रेमी शिवानी को मिला। अनुशासन प्रिय संध्या को मिला।

अवॉर्ड लेने वाले बच्चें सुमन, मुस्कान, शीतल, सोनाली, सुमित, रोशनी, समर आदि बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित लोग भी आए और अपना आशीर्वाद बच्चों को दिए। समारोह में सम्मानित लोग वार्ड पार्षद विनोद महतो, फुलवारी प्रमुख ज्योति देवी, स्व. नेता शर्मा स्मृति अनाथ आश्रम की सचिव संजना शर्मा उपस्थित होकर बच्चों को सम्मानित किए और अपना आशीर्वाद दिए।

मौके पर सभी बच्चों के माता-पिता भी आएं। इस अवसर पर बच्चों द्वारा डांस और स्वच्छता से जुड़ी नाटक भी किए। सभी सम्मानित लोगों को बच्चों द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। पेड़ लगाआंे-जीवन बचाआंे का संदेश दिया गया। इस तरह से कार्यक्रम से बच्चों में काफी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें