अन्य खेलडुमरांवबक्सरबिहार

प्रथम ओपन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के 70 से 75 किलोग्राम में हर्ष सिंह अव्वल

राइट हैंड में प्रथम खुशी, द्वितीय प्रियंका और तृतीय आनंदी और लेफ्ट आर्म में प्रथम प्रियंका, द्वितीय आनंदी और तृतीय खुशी

डुमरांव. प्रथम ओपन ज़िला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन रेलवे स्टेशन स्थित एक लाज में किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीपीओ अफाक अख़्तर अंसारी के द्वारा पुरस्कार विजेता को दिया गया. इस प्रतियोगिता में दुसरे राज्य के भी सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सुमीत गुप्ता व माले सह मज़दूर नेता संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि को डुमरांव के पुराने क्रिकेटर नागेंद्र नाथ ओझा द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजन समिति के अनुराग ओझा और रोहित तिवारी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया.

सत्तर से पचहत्तर किलोग्राम में प्रथम पुरस्कार हर्ष सिंह, द्वितीय राज तिवारी और अंकित यादव को तृतीय पुरस्कार मिला. पचहत्तर से अस्सी में प्रथम आरिश, द्वितीय सुमित तिवारी और तृतीय अमन सिंह को मिला. लड़कियों में राइट हैंड में प्रथम खुशी, द्वितीय प्रियंका और तृतीय आनंदी रही. लेफ्ट आर्म में प्रथम प्रियंका, द्वितीय आनंदी और तृतीय खुशी रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *